TATA MOTORS के शेयर ने आग लगा दी मार्केट में ,क्या आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर ?

tata motors

TATA MOTORS के शेयर ने सोमवार को एक लंबी छलांग लगाई । यदि एक्सपर्ट कि बात माने तो इस शेयर मे तेजी का मुख्य कारण इसके Q 3 के नतीजों का आना है। इसके शेयर मे 8 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। टाटा मोटर्स 934 रुपये के भाव पर खुला और 950 रुपये तक यह ऊपर गया ।

TATA MOTORS का शेयर एक साल में दोगुना हुआ

TATA TOTORS ने पिछले एक साल के अंदर अभी तक अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुकी है। यह एक large cap का शेयर है । मार्केट कैपिटल इसका 3,13,909 करोड़ रुपये का है । यह अपने 52 सप्ताह के all time high पर trade कर रही है । तिमाही मे कंपनी का नेट कॉनसॉलिडेटेड प्रॉफ़िट 7025 करोड़ रुपये रहा । वाहन क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का परिचालन राजस्व (revenue from operations) पिछले साल के मुकाबले 25 प्रतिशत बढ़ा है पिछली तिमाही की तुलना में कर पश्चात लाभ (PAT) में 86.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और राजस्व में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान में संकेत दिया था कि शुद्ध बिक्री 1,08,555 करोड़ रुपये (पिछले साल की तुलना में 23.7 प्रतिशत अधिक) और कर पश्चात लाभ (PAT) 55.2 प्रतिशत बढ़कर 4,590 करोड़ रुपये हो जाएगा। शुद्ध ऋण (net debt) घटकर 29,200 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा ‘हम सभी तीनों वाहन कारोबारों के संबंध में सकारात्मक रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सीजन के लिहाज से, नए वाहन पेश करने और JLR (Jaguar Land Rover) में आपूर्ति में सुधार के कारण चौथी तिमाही के दौरान प्रदर्शन में और सुधार होगा। हमने तीसरी तिमाही में शुद्ध ऋण में 9,500 करोड़ रुपये की कमी की है और हमें भरोसा है कि हम ऋण घटाने की अपनी योजनाओं को हासिल कर लेंगे।’

आने वाला समय मे 2024 में ही Tata Motors के एक से एक बेहतरीन चारपहिया वाहन आपको देखने को मिलेगी। खासकर इलेक्ट्रिकल व्हीकल के क्षेत्र में बहुत ही तेजी से कंपनी में काम हो रहा है। अतः आपको आनेवाले समय मे इस शेयर में तेजी बने रहने की संभावना है।