Jyoti CNC Automation का IPO 9 जनवरी से खुल गया है. कंपनी इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए 315-331 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है । IPO 11 जनवरी को बंद हो जाएगा। यह 45 शेयर का एक लॉट होगा। कर्मचारियों के लिए एक शेयर पर 15 रुपये का छूट मिलेगा। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹331 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,895 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,635 इन्वेस्ट करने होंगे। इस इश्यू के लिए कंपनी ₹1,000 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह पूरी तरह से फ्रेस IPO है, जिसके लिए कंपनी 30,211,480 शेयर जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर या अन्य निवेशक अपने शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं बेच रहे हैं।
Jyoti CNC Automation IPO
- 9 से 11 जनवरी तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: ₹315-331
- लॉट साइज: 45 शेयर
- इश्यू साइज: 1000 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14895 रुपए
कम्पनी क्या काम करती है ?
Jyoti CNC Automation , मशीनों का निर्माण करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। यह कंपनी हर तरह की वर्ल्ड क्लास सीएनसी मशीन भारत में ही बनाती है। इसमें CNC Turning Centers, CNC Turn Mill Centers, CNC Vertical Machining Centers (VMCs), CNC Horizontal Machining Centers (HMCs), Simultaneous 3-Axis CNC machining Centers, Simultaneous 5-Axis CNC machining Centers और Multi-tasking machines। इस समय भारत में सीएनसी मशीन की सप्लाई करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है। इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, कल्याणी टेक्नोफोर्ज लिमिटेड, रोलेक्स रिंग्स लिमिटेड और बॉश लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं।