टाटा-मोटर्स बनी सबसे वैल्युएबल ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी पीछे छूटी

टाटा मोटर्स ने 7 साल बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले मे मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है और खुद नंबर 1 पर आ गई है । टाटा मोटर्स के शेयर ने आज 30 जनवरी को ऑल-टाइम हाई बनाया जिसके चलते कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है। कारोबार के दौरान टाटा के शेयर ने 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 885.95 रुपए के स्तर को छुआ। हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर कंपनी का शेयर 2.84% की तेजी के साथ 864.90 रुपए पर बंद हुआ। वहीं मारुति सुजुकी का शेयर आज 0.41% गिरकर 9,950 रुपए पर बंद हुआ है।

जाने टाटा मोटर्स ने 1 साल मे कितना रिटर्न दिया ?

पिछले 1 महीने कि बात करे तो टाटा मोटर्स के स्टॉक में 10% से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 35% और एक साल में लगभग 90% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई पंच EV लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कारों में एक नया ऑप्शन दिया है। 

1 साल मे कितने EV बेचेगी टाटा-मोटर्स ?

टाटा मोटर्स इस साल 2024 मे लगभग 1 लाख EV (ELECTICAL VEHICLE ) बेचने का लक्ष्य रखी है ।टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई पंच EV लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कारों में एक नया ऑप्शन दिया है।  इसके अलावा और भी नए मॉडेल जैसे कर्व EV ,हैरियर और सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन उतारेगी ।

टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी की वजह

टाटा मोटर्स के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे 2 फरवरी को घोषित होने के पहले कंपनी के शेयर में यह तेजी देखने को मिल रही है

Leave a comment